गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में दल से बिछड़े हाथी का आतंक जारी - cglivenews.com
सारी खबरें पहुचाए आपतक,.

गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में दल से बिछड़े हाथी का आतंक जारी


गरियाबंद के मैनपुर से लगे इलाके आमामोरा कुल्हाड़ीघाट में हाथियों की आवाजाही बदस्तूर जारी है, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे है हाथियों के आतंक से बचने ग्रामीण रतजग्गा भी कर रहे है, वहीं वनविभाग भी इस पर लगातार नजर बनाए हुए है, दरअसल हाथियों का एक दल पहाड़ों के रास्ते ओडिशा की और कूच कर गया है लेकिन उनका एक साथी उनसे बिछड़ गया है, जो मैनपुर से लगे जंगली इलाक़ों में उत्पात मचा रहा है, मैनपुर से राशन लेकर लौट रहे लोगों पर भी इस हाथी ने हमले की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक पेड़ के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई ग्रामीण काफी देर तक इस पेड़ पर ही बैठे रहे वन विभाग के अनुसार जब हाथी अपने दल से बिछड़ जाता है, तो वो ज्यादा आक्रमक हो जाता है, और उत्पात मचाता है, ऐसे में इलाके के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है,
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads