गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में हुआ बंपर वोटिंग प्रशासन की मतदाता जागरूकता अभियान का दिखा असर - cglivenews.com
सारी खबरें पहुचाए आपतक,.

गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में हुआ बंपर वोटिंग प्रशासन की मतदाता जागरूकता अभियान का दिखा असर


दूसरे चरण के मतदान में गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के 9 अति संवेदनशील (नक्सल प्रभावित) मतदान केंद्रों में बंपर वोटिंग देखने को मिला, इन सभी मतदान केंद्रों में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता नजर आया, सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजामों के बीच मतदान सम्पन्न हुआ, अति संवेदनशील इलाकों में रहने वाले सभी वर्ग महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गरियाबंद जिला प्रशासन की भी इस हायर वोटिंग पर्सेंटेज में अहम योगदान रहा, जिला प्रशासन चुनाव पूर्व ही मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए, खासकर उन इलाकों जो अति सवेंदनशील है, या मतदान को लेकर जहां जागरूकता की अधिक आवश्यकता है, यही वजह है कि इतने बड़े पैमाने में लोगों ने मतदान किया है।


हालांकि मतदान खत्म होते होते एक दुखद खबर भी इन्ही सवेदनशील इलाकों से मिली बड़े गोबरा से लौट रहे मतदान दल को नक्सलियों ने टारगेट किया, और नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आईटीबीपी के एक जवान शहीद हो गए।

 संवेदनशील इलाकों में वोट के प्रतिशत
कामरभौदी  74.49%
आमामोरा 80.11%
ओढ 79.33%
बड़े गोबरा 86.36%
गौरगांव 75.24%
गरीबा 76.24%
नागेश  90.99%
साहेबिनकछार 93.53%
कोदोमाली  89.49%

यह वही बड़े गोबरा गांव है, जहां मतदान दिवस के दिन नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी के वापसी के दौरान आईईडी विस्फोट किया था, जिसमे आईटीबीपी के जवान ने अपनी शहादत दी थी, ये वही गांव है, जहां बुलेट पर बैलेट हावी दिखा 86.36 प्रतिशत मतदान इस अति संवेदनशील गांव बड़े गोबरा में हुआ है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads