प्रकाशचंद्र को मिला बायोटेक्नोलॉजी विषय में डॉक्टर की उपाधि - cglivenews.com
सारी खबरें पहुचाए आपतक,.

प्रकाशचंद्र को मिला बायोटेक्नोलॉजी विषय में डॉक्टर की उपाधि


आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा गरियाबंद के द्वारा प्रकाशचंद को बायोटेक्नोलॉजी विषय के अंतर्गत "स्टडीज ऑन बायोएक्टिव सेकेंडरी मोटाबॉलाइट्स आइसोलेटेड फ्रॉम एंडोफिटिक फंगी अस पोटेंशियल एंटीबैक्टीरियल एजेंट" विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया गया।

 यह विषय बहुत ही रोचक है, इस काम को करने के पश्चात एक ऐसा यौगिक प्राप्त हुआ जिसका प्रयोग बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाएगा, साथ ही साथ इस कार्य को करने से ज्ञात हुआ कि इस विषय  पर और आगे कार्य करने की आवश्यकता है, जिसके द्वारा हम अपनी वसुंधरा और जीव जंतुओं की रक्षा सही प्रकार से कर पाएंगे, यह शोध कार्य डॉक्टर पूनम वर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष (फैकल्टी ऑफ साइंस ) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।

इस अवसर पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के रिसर्च इंचार्ज, एकेडमिक प्रमुख,कुलसचिव, कुलपति ने शोधार्थी प्रकाशचंद को डॉक्टर प्रकाशचंद बनने पर बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की, इसके साथ-साथ इस उपलब्धि पर उनके परिवार की सभी सदस्यों के द्वारा भी बधाई प्रेषित किया गया।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads