झूठी सुर्खियां बटोरने कांग्रेस विधायक जुमलेबाजी बंद करें नियम जानकर भी पद की गरिमा धूमिल कर रहे है : गफ्फू मेमन - cglivenews.com
सारी खबरें पहुचाए आपतक,.

झूठी सुर्खियां बटोरने कांग्रेस विधायक जुमलेबाजी बंद करें नियम जानकर भी पद की गरिमा धूमिल कर रहे है : गफ्फू मेमन


गरियाबंद : जिले के बिंद्रानवागढ़ विधायक द्वारा आवास के लिए सुरक्षा छोड़ जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता गफ्फू मेमन ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस विधायक की हरकत उनके गरिमा के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें अपने पद के गरिमा का ध्यान रखना चाहिए, मेमन ने कहा की विधायक बनने के बाद तीन महीने बीत चुके, विधायक जी आवास संबंधित शासन के सभी नियमों को भली भांति जानते है, उन्हें शासन के नियमों की जानकारी होने के साथ ही उसका पालन भी किया जाना चाहिए।

मेमन ने आरोप लगाया कि विधानसभा सदस्य बनते ही विधायक जी को आवास या आवास के बदले निर्धारित प्रति माह 30 हजार नगद का विकल्प दिया गया था, जिसमे उन्होंने आवास के बदले नगद लेने के विकल्प का चयन किया था, मेमन ने प्रशासन से मिले आवास आवंटन नियम की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक जी को राजधानी में आवास आवंटन किया जाता है, जिला या ब्लॉक में आबंटन नही होता, किन्ही कारणों से ब्लॉक क्षेत्र में आवास लेना हो तो उन्हे आवास के बदले किराए की नगद मांग को वापस करना होगा।

जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे इधर कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव द्वारा जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप को भी गाफ्फू मेमन ने हास्यास्पद बताते हुए कहा की पूर्ववर्ती सरकार में प्रशासन को कठपुतली बना दिया गया था, अब अफसर विधि सम्मत स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं, माननीय विधायक को आवास आवंटन के नियमावली को ठीक से जानने को जरूरत है, आवास के लिए बाल हट करना, दी गई सुरक्षा को छोड़ कर जाना उनके गरिमा के विपरीत है, उन्होंने इसे सिर्फ सुर्खियों बटोरने के लिए झूमलेबाजी करार दिया। 

ये भाजपा सरकार है, नही रहेगी कमी – नपा अध्यक्ष मेमन ने मोदी की गारंटी व विष्णु के सुसाशन को विकास की धुरी बताया, कहा कि इसी धुरी के सहारे छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम तक पहुंचेगा, मेमन ने कहा कि जनकल्याण लोक हित के कोई भी मुद्दे पर भाजपा सरकार पीछे नही रहेगी, स्वास्थ्य व शिक्षा में कांग्रेस सरकार के समय रही सभी खामियों को तीन माह में ही सरकार ने दूर कर दिया है, मेमन ने कांग्रेस को जनहित के मुद्दो पर सुर्खियां बटोरने की नसीहत देते हुए कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नीति रीति, कांग्रेस को मुद्दा विहीन बना देगी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads