गरियाबंद - महासमुंद लोकसभा में साहू समाज का टिकट काटकर भाजपा ने की बड़ी भूल इसका खामियाजा भुगतने तैयार रहे बीजेपी : टहल राम साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज), - cglivenews.com
सारी खबरें पहुचाए आपतक,.

गरियाबंद - महासमुंद लोकसभा में साहू समाज का टिकट काटकर भाजपा ने की बड़ी भूल इसका खामियाजा भुगतने तैयार रहे बीजेपी : टहल राम साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज),


समाजिक कार्य में राजिम क्षेत्र पहुंचे टहल राम साहू ने मिडिया से खुल कर बात चीत किया, उन्होंने कहा की मैने भाजपा संगठन से पूर्व की भांति दो सीट साहू समाज के लिए देने की अपील की थी, पर नही माने, महासमुंद सीट जीतते आ रहे साहू समाज के प्रबल दावेदारों का टिकट काट दिया, इससे समाज में रोष है, आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में साहू समाज से तीन प्रत्याशी खड़े हैं, मैं समाज के लिए समर्पित हूं इसलिए मैं इन तीनो का काम करूंगा।

टहल राम साहू ने मिडिया के माध्यम से अपने सामाजिक लोगो को समाज के प्रत्याशी का सपोर्ट करने की भी अपील किया है, कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को लेकर कहा कि वे समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, समाज के प्रति सदैव समर्पित रहे है, समाज उनका पुरा साथ देगी।

गुटबाजी बताने वालो को चेताया भी

साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ऐसे लोग अभी समाज में गुटबाजी लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो अपने जरूरत के समय समाज को अपना मान समाज के लिए समर्पित होना बताते थे, बोले की आने वाले समय में ऐसे मतलबियो को समाज सबक सिखायेगी।

महासमुंद में साहू समाज का वोट 2 लाख से ज्यादा है, जातिगत जनगणना के बाद साहू समाज ने ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक संख्या दर्ज कराया है, महासमुंद लोकसभा के दो तिहाई हिस्से में इनकी 2 लाख से ज्यादा वोटर्स है, 2024 के चुनाव के पूर्व लगातार 3 बार साहू समाज के प्रत्याशी भाजपा से जीत दर्ज कराने में सफल हुए थे, चंदूलाल साहू दो बार तो चुन्नी लाल साहु एक बार सांसद बन लोकसभा सीट को कांग्रेस के परंपरागत सीट होने का मिथ्या तोड़ा था, ऐसे में भाजपा ने गैर साहू को इस सीट में प्रत्याशी बनाया है, तो साहू समाज का गुस्सा भी अब खुलकर सामने आ रहा है, महासमुंद लोकसभा सीट में साहू समाज का बहुतायत है, ऐसे में देखना लाजमी होगा कि साहू समाज को टिकट न देना कहीं भाजपा को साल 2024 के आम चुनाव में भारी न पड़ जाए।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads